आपणी हथाई न्यूज, प्रदेश की भजनलाल सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मियों को एक सौगात देकर होली से पहले ही सबका चेहरा खिला दिया है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। भजनलाल सरकार ने महंगाई भत्ते के तोहफा पेंशनर्स को भी दिया है। बढ़ोतरी के बाद राजस्थान में भी अब DA 46 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी हो गया है।
भजनलाल सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी कटौती का ऐलान किया है. राजस्थान में पेट्रोल-डीजल से 2-2% वैट घटाया गया है। वैट घटने के बाद पेट्रोल 1.40 रुपये से लेकर 5.30 रुपए तक सस्ता हो जाएगा। वहीं, डीजल की कीमत में 1.34 रुपये से लेकर 4.85 रुपए तक की कटौती होगी। नई कीमत शुक्रवार (15 मार्च) की सुबह 6 बजे से लागू हो गई है।