आपणी हथाई न्यूज, देश में जारी हुई लोकसभा चुनाव की तारीखों का बाद राजस्थान में भी अब राजनीति का रण तैयार हो चुका है। राजस्थान में लोकसभा सीटों पर लगभग प्रत्याशियों की घोषणा हो गई है, कुछ ही सीटें शेष रह गई हैं। कांग्रेस राजस्थान की 25 में से 16 सीटें तय कर चुकी है। वहीं, बीजेपी 25 में से 15 उम्मीदवारों के नाम तय कर चुकी है। उम्मीद है कि भाजपा आज अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है, जिसमें बाकी की दस सीटों पर प्रत्याशियों के नाम सामने आ सकते हैं। चर्चा है कि भाजपा आलाकमान ने दस सीट के पैनल में महिला प्रत्याशियों के नाम भी मांगे हैं। उम्मीद है कि 3 से 4 लोकसभा सीटों पर भाजपा महिला प्रत्याशियों को उतारने की तैयारी में है।
पहली सूची की तरह दूसरी सूची में भी कई नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं। शेष 10 सीटों पर टिकट दावेदारों की लंबी कतार है, इसीलिए बीजेपी को उम्मीदवार के नाम तय करने के लिए कई बार दिल्ली से लेकर जयपुर तक मंथन करना पड़ा रहा है। कहा ये भी जा रहा है कि इन 10 सीटों पर मौजूदा सांसदों में से ज्यादातर के टिकट कटने वाले हैं। सासंद राज्यवर्धन के विधायक बनने की स्थिति में खाली हुई जयपुर ग्रामीण से इस बार पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह, पार्टी में महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी या प्रवक्ता राखी राठौड़ को पार्टी मैदान में उतार सकती है। राजसमंद से पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के साथ पूर्व सांसद हरिओम सिंह राठौड़ के बेटे करणवीर सिंह का नाम भी यहां से चर्चाओं में हैं।