आपणी हथाई न्यूज, होली पर गर्मी के तीखे तेवर देखने के बाद अब प्रदेश में दो दिन पहले सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार को जयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बार-बार बन रहे हल्के पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। रविवार को जयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही तीन दिन बाद 29 और 30 मार्च को भी एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है। ये दोनों ही पश्चिमी विक्षोभ कमजोर नजर आ रहे हैं लेकिन कई जिलों में इनका मामूली असर देखा जा सकता है।
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कुछ जिलों में सोमवार को भी बादल छाए रहे। पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में ठंडी हवाएं भी चलीं लेकिन फिर भी गर्मी के तेवरों में कहीं कमी नहीं रही और तापमान 39 डिग्री के आसपास बना रहा। रेगिस्तानी इलाके फलौदी में पारा 39.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।