आपणी हथाई न्यूज,प्रतिष्ठित आर्थिक फर्म PHDCCI ने भारत के निकट भविष्य की आर्थिक सेहत के बारे में कुछ सकारात्मक भविष्यवाणी की है।
पीएचडी के मुख्य आर्थिक सलाहकार अनिल शर्मा ने कहा कि हमारे हिसाब से चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी 8 से 8.3 फीसदी के बीच रह सकती है।
शर्मा के अनुसार अगले 23 सालों तक भारत की अर्थव्यवस्था औसत रूप से सालाना 6.7 विकास दर से आगे बढ़ेगी। अनिल शर्मा ने कहा कि अर्थव्यवस्था में 2035 के बाद थोड़ी सी गिरावट आ सकती है।
PHD CCI की रिपोर्ट के अनुसार 2047 तक भारत की अर्थव्यवस्था लगभग 35 ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंच जाएगी। अभी भारत की इकोनॉमी 4 ट्रिलियन डॉलर से थोड़ी कम है।PHD की रिपोर्ट के अनुसार आम भारतीय की औसत आय 21 हजार डॉलर के करीब 2047 तक हो जाएगी,फिलहाल आम भारतीय की औसत आय अभी 2400 डॉलर है। इस हिसाब से आम भारतीय की औसत आय में अगले दो दशक के बाद आठ गुना से ज़्यादा बढ़ोतरी हो जाएगी।
मनोज रतन व्यास