आपणी हथाई न्यूज,कांग्रेस के थिंक टैंक के बड़े नाम सैम पित्रोदा के एक बयान के बाद कांग्रेस एकदम बैकफुट पर आ गई है। सैम पित्रोदा के बयान को राजनीतिक विश्लेषको ने मणि शंकर अय्यर रिटर्न पार्ट 2 करार दिया है। सनद रहे 2014 के लोकसभा चुनाव से पूर्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर की एक टिप्पणी से नरेंद्र मोदी ने चुनाव का पूरा नरेटिव बदल दिया था। अय्यर ने उस समय मोदी को चायवाला कहकर अभद्र टिप्पणी की थी।
अब मणिशंकर अय्यर वाली गलती ही सैम पित्रोदा ने कर दी है। पित्रोदा ने कहा है कि भारत में भी अमेरिका की तरह विरासत टैक्स लगना चाहिए। अमेरिका के विरासत टैक्स से तात्पर्य है कि वहाँ के किसी नागरिक की मौत के बाद उसकी आधी सम्पति स्वतः ही सरकार की हो जाती है और आधी सम्पति मृत व्यक्ति के परिजनों को मिलती है।
अब कांग्रेस ने सैम पित्रोदा के बयान से किनारा कर लिया है और कहा है यह उनका निजी विचार है। पित्रोदा कांग्रेस ओवरसीज क्लब के अध्यक्ष है। पित्रोदा राजीव गांधी के अभिन्न मित्र थे,टेक्नोक्रेट है। राहुल गांधी के भारत के बाहर के सभी कार्यक्रम सैम पित्रोदा ही आयोजित करवाते है। वही पित्रोदा के बयान को पीएम मोदी ने हाथोंहाथ लेते हुए कहा है कि कांग्रेस अगर सत्ता में आ गई तो आपकी सम्पति आपके बेटे-बेटियों और नातियों को नही मिलेगी, कांग्रेस सरकार का पंजा आपकी सम्पति छीन लेगा।
मनोज रतन व्यास