आपणी हथाई न्यूज,अरबपति अमेरिकन उद्योगपति एलन मस्क 8 अगस्त को ऑटोमोबाइल सेक्टर में बड़ा धमाका करने वाले है। टेस्ला इलेक्ट्रिक व्हीकल कम्पनी के मालिक एलन मस्क ने स्वयं X पर जानकारी साझा करते कहा है कि टेस्ला द्वारा निर्मित रोबोटैक्सी का फर्स्ट लुक 8 अगस्त को 2024 को रिवील किया जाएगा।मस्क की नई रोबोटेक्सी कार एकदम ड्राइवर लेस कार होगी। इस कार में न तो स्टियरंग होगा,न ही क्लच,ब्रेक और एक्सीलेटर होगा। कार पूर्ण रूप से सेल्फ ही ड्राइव होगी। मस्क ने तो यहाँ तक दावा किया है कि उनकी रोबोटैक्सी के मालिक घर बैठे अपनी कार को किराए पर देकर पैसा कमा पाएंगे।
एलन मस्क जल्द टेस्ला कारों को भारत में ही निर्माण शुरू करने वाले है। मस्क की कम्पनी की टीम भारत के तीन राज्यों गुजरात,महाराष्ट्र और तमिलनाडु में अपने प्लांट के लिए जमीन तलाश रही है, इस साल के अंत तक टेस्ला भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर सकती है। टेस्ला भारत के मार्केट डिमांड के हिसाब से राइट हैंड ड्राइव कारों का निर्माण शुरू कर चुकी है। पिछले महीने ही भारत सरकार ने नई इलेक्ट्रिक वाहनों के नई पॉलिसी बनाई है, जिसमें न्यूनतम 4150 करोड़ के निवेश का प्रावधान रखा गया है। टेस्ला भारत में लगभग 25000 करोड़ का निवेश करने की तैयारी कर रही है। टेस्ला के भारत में बनने से टेस्ला की कारें भारत के लोगो को कम कीमत में मिल पाएगी,अभी विदेशी गाड़ियों पर भारी इम्पोर्ट ड्यूटी लगती है, जिससे आयातित कार की भारत में कीमत बहुत ज्यादा हो जाती है।
मनोज रतन व्यास