आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर के तेलीवाड़ा स्थित प्राचीन रघुनाथ मंदिर में हर वर्ष रामनवमी का उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। रघुनाथ मंदिर में रामनवमी के दिन राम लला का पूजन-अर्चन व आरती की जाती है। पूजन अर्चन के अलावा रघुनाथ मंदिर में रामनवमी के दिन भगवान राम की जन्मकुंडली का वाचन किया जाता है। बीकानेर के तेलीवाड़ा में स्थित रघुनाथ मंदिर संभवत भारत का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां भगवान राम की जन्म कुंडली का वाचन किया जाता है।
बीकानेर के रघुनाथ मंदिर में यह परंपरा सदियों पुरानी है। सौ साल से अधिक समय से चल रही इस परंपरा का निर्वहन फिलहाल लखिया महाराज (लक्ष्मीनारायण रंगा) निभा रहे हैं। लखिया महाराज ने इस वर्ष भी मंत्रोच्चार के साथ भगवान राम की जन्मकुंडली का विधि-विधानकर वाचन किया। भगवान राम की जन्म कुंडली श्रवण के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।