आपणी हथाई न्यूज़,आज से होने जा रहा है गीता भवन ऋषिकेश (उत्तराखंड)में उपनयन संस्कार पुरे भारत वर्ष से आ रहे है बटुक हर वर्ष की भांति इस बार भी गीता भवन में सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन हो रहा जिसमे आचार्यत्व छोटीकाशी बीकानेर के डॉ बंशी लाल जोशी कर रहे है जिनके साथ बीकानेर के कर्मकांडी ब्राह्मण मंत्र दिक्षा देंगे।
यह जानकारी आयोजन से जुड़े पंडित ब्रज मोहन पुरोहित से प्राप्त हुई है तीन दिवसीय यह आयोजन होगा जिसमे प्रथम दिन साक्षात्कार व मुंडन व द्वितीय दिवस दशविध स्नान व तृतीय दिन हवन व यज्ञोपवीत संस्कार का कार्यक्रम है। पंडित अतुल व्यास ने यज्ञोपवीत लेने आये बटुको तीन दिवसीय कार्यक्रम के बारे सम्पूर्ण जानकारी दी।
जिसमे बताया की 3दिवसीय कार्यक्रम निःशुल्क है जिसमे आवास व्यवस्था भोजन व्यवस्था व संस्कार सामग्री भी निशुल्क है। पिछले वर्ष 96 बटुक थे इस वर्ष लगभग 125नाम की संख्या आई है साक्षात्कार के पश्चात पूर्ण संख्या का अनुमान आएगा।