आपणी हथाई न्यूज़, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज सुबह से ही मतदान दल रवाना होना शुरू हो गए थे। श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर मतदान दल डूंगर कॉलेज से तो वही को कोलायत, लूणकरणसर, खाजूवाला तथा नोखा विधानसभा क्षेत्र के लिए राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय से मतदान दलों की रवानगी हों रही है।
चुनाव आयोग और जिला प्रशासन द्वारा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, पॉलिटेक्निक कॉलेज और डूंगर कॉलेज से पोलिंग पार्टियां सुबह से ही रवाना होना शुरू हो गई है। आपको बता दे जिले में कुल 1 हजार 627 मूल मतदान केंद्र, कुल 58 सहायक मतदान केन्द्र के लिए कुल 2 हजार 40 मतदान दलों का गठन किया गया है। जिले में कुल 575 क्रिटिकल बूथ जिसमें संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ शामिल है। प्रशासन द्वारा निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान के लिए 123 एक्टिव माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं साथ ही 50 प्रतिशत बूथ्स पर वेब-कास्टिंग के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी।