आपणी हथाई न्यूज,उत्सवधर्मी शहर बीकानेर अपनी विशिष्ट संस्कृति और परंपराओं के चलते देश-विदेश में अपनी अलग पहचान रखता है। धर्म नगरी बीकानेर में हर त्यौहार और परंपराओं का पूरे उत्साह के साथ निर्वहन किया जाता है इसी कड़ी में इन दिनों शहर में चल रहे गणगौर पर्व के दौरान स्थानीय धरणीधर मैदान में लगातार तीसरे वर्ष “खेलण दो गणगौर-2024″ दो दिवसीय गणगौर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा।
बीकानेर के अग्रणी न्यूज पोर्टल आपणी हथाई और अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार गोपाल बिस्सा के संयुक्त तत्वाधान में हो रहे इस आयोजन में एसबीआई बैंक भी मुख्य सहयोगी हैं। 2 दिवसीय इस कार्यक्रम हों 8 अप्रैल सोमवार को महोत्सव के पहले दिन दातणीया कॉम्पिटिशन और गणगौर साज-सज्जा प्रतियोगिता होगी वहीं दूसरे दिन 9 अप्रैल मंगलवार को गणगौर वॉक और गणगौर-ईशर वेशभूषा प्रतोयोगिता होगी। इसके साथ ही प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान और सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। कार्यक्रम धरणीधर तालाब पर शाम 6 बजे से 9 बजे तक होगा।
इनके हाथों हुआ पोस्टर विमोचन
बुधवार को इस खेलण दो गणगौर कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन हुआ जिसमें लोकसभा उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष विजय आचार्य, भाजपा नेता सत्य प्रकाश आचार्य, बीकानेर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ,विक्रम सिंह राजपुरोहित, पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका ब्यूटीशियन आरती आचार्य, एसबीआई के उप महाप्रबंधक विजय कुमार,रीजनल मैनेजर संजीव यादव,नीरज कुमार, लाइजनिंग ऑफिसर करण पाल सिंह भाटी,बीजेपी महिला मोर्चा की सुमन छाजेड़, बीजेपी नेता राजकुमार किराडू, समाजसेवी कन्हैयालाल भाटी, भाजयुमो नेता वेद व्यास, जसराज सिंवर, बीजेपी बीकानेर लोकसभा मीडिया संयोजक मनीष सोनी, टीम धरणीधर के जगमोहन आचार्य, मालचंद सुथार, बल्लभ आचार्य,श्री किसनलाल ज्वेलर्स के मालिक अनिल झूमर सोनी, केशव ज्वेलर्स के मालिक योगेश पुरोहित,एलिगजेर इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल के शैलेश तिवारी शिवकुमार बिस्सा व पंकज जोशी के हाथों हुआ।