आपणी हथाई न्यूज़,राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल यानी 19 अप्रैल को होना है। प्रदेश में पहले चरण में गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, अलवर, भरतपुर, करौली धौलपुर, दौसा और नागौर कुल एक दर्जन लोकसभा सीट पर मतदानों होगा।
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए प्रचार प्रसार थम गया है अब प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार कर मतदाताओं से मतदान की अपील कर रहे हैं। कल होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। मतदान केदो के लिए मतदान दल रवाना किए जा रहे हैं। कल होने वाले मतदान पर राजनीतिक दलो की नागौर, दौसा, चुरू और झुंझुनू लोकसभा सीटों पर विशेष नजर रहेगी। इन चार सीटों पर कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है। कल होने वाले 12 लोकसभा सीटों पर जानिए कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों के नाम:
गंगानगर: प्रियंका बालन ( BJP ) कुलदीप इंदौरा (Cong )
बीकानेर: अर्जुनराम मेघवाल ( BJP ) गोविंदराम (Cong )
चूरू: देवेन्द्र झाझरिया ( BJP )
राहुल कस्वां (Cong )
झुंझुनूं :शुभकरण चौधरी ( BJP ) बृजेंद्र ओला (Cong )
सीकर: स्वामी सुमेधानंद ( BJP ) अमराराम (CPM)
जयपुर ग्रामीण: राव राजेंद्र सिंह
( BJP ) अनिल चोपड़ा (Cong )
जयपुर शहर: मंजू शर्मा ( BJP ) प्रताप सिंह खचारियावास (Cong )
अलवर: भूपेंद्र यादव ( BJP )
ललित यादव (Cong )
भरतपुर: रामस्वरूप कोली ( BJP ) संजना जाटव (Cong )
करौली धौलपुर: इंदु देवी जाटव ( BJP ) भजन लाल जाटव (Cong )
दौसा: कन्हैया लाल मीणा ( BJP )मुरारी लाल मीणा (Cong )
नागौर: ज्योति मिर्धा ( BJP )
हनुमान बेनीवाल (RLP)