आपणी हथाई न्यूज,कल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से नामांकन भर दिया। 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी केरल की वायनाड और उत्तरप्रदेश की अमेठी सीट से चुनाव लड़े थे। राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव स्मृति ईरानी से हार गए थे और अब तक कांग्रेस पार्टी ने अब तक अपना प्रत्याशी अमेठी के लिए घोषित नही किया है, वही स्मृति ईरानी पिछले कई दिनों से अमेठी में प्रचार कर रही है। स्मृति ईरानी ने तो अमेठी में स्वयं का घर तक बना लिया है।
कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व अमेठी से राहुल गांधी या प्रियंका गांधी को उतारने के लिए मंथन कर रहा है, अब तक फाइनल निर्णय नही हो पाया है। इस बीच प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की है। वाड्रा ने कहा कि अमेठी की जनता चाहती है कि मैं वहां से लोकसभा का चुनाव लड़ूं।
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि अमेठी की जनता को लगता है कि उन्होंने स्मृति ईरानी को जीता कर गलती है, अब पुनः वहां की जनता गांधी परिवार के ही किसी सदस्य को वहां का सांसद बनाना चाहती है। रॉबर्ट वाड्रा ने सार्वजनिक इच्छा जाहिर कर कांग्रेस थिंक टैंक के सामने बड़ी असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है। अब कांग्रेस आलाकमान को तय करना है कि कांग्रेस अमेठी से राहुल या प्रियंका को लड़ाए या फिर जीजाजी (रॉबर्ट वाड्रा) की डिमांड पूरी करें।
मनोज रतन व्यास