आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान के दूदू कलेक्टर हनुमान मल ढाका और पटवारी हंसराज के यहां भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने छापेमारी कर कार्रवाई की। अब तक मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि दूदू में उसकी फर्म के नाम से 204 बीघा जमीन है। जिसमें पास में तालाब और पाल क्षेत्र होने के चलते कन्वर्जन करवाये जाने की शिकायत कलेक्टर के पास गई थीं । कार्रवाई ना करने के बदले में कलेक्टर हनुमान मल और पटवारी ने पीड़ित से 25 लाख की मांग की जिस पर पीड़ित ने असमर्थता जताई तो 15 लाख के बदले कार्रवाई न करने का आश्वासन दिया।
मामलें के सत्यापन के लिए एसीबी ने पीड़ित के साथ रिकॉर्डर भेजा जिसमें साफ हुआ कि कलेक्टर और पटवारी ने 7.50 लाख रुपये डाक बंगले स्थित अपने आवास पर मंगवाए गए। पीसी एक्ट के तहत कलेक्टर और पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज कर शुक्रवार की देर रात छापेमारी की गई। आपकों बता दे दूदू कलेक्टर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रह चुके है । पिछले साल ही आईएएस सेवा में पदोन्नत हुए है।