आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान में अब तेज धूप के चलते भीषण गर्मी पड़नी शुरू हो गई है। प्रदेश के करीब 22 जिलों में तापमान में बढ़ोतरी हुई है वही जोधपुर और बाड़मेर जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। हालांकि गुरुवार को प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में ओलावृष्टि हुई। हम बात करे पूरे प्रदेश की तो मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में बारिश और तेज हवाओं के चलने का अनुमान जताया हैं वही शुक्रवार रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते बीकानेर, नागौर, गंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, अलवर ,भरतपुर,झुंझनू, सीकर,बाड़मेर,जैसलमेर, जालौर में अंधड़ के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी दी है।