आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर में धीरे-धीरे गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर रही है। बढ़ती गर्मी के बीच आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है।मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 21 अप्रैल को बीकानेर, अनूपगढ़, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु, नागौर व आसपास के जिलों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ आंधी व बारिश होने की प्रबल संभावना है।
22 अप्रैल को भी बीकानेर और जयपुर संभाग के कई हिस्सों में आंधी और बारिश होने की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई गई है लेकिन चेतावनी नहीं दी गई है। अगर आने वाले एक-दो दिनों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता है तो तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट नजर आएगी। आने वाले दो-तीन दिनों बाद तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच सकता है।