आपणी हथाई न्यूज,बीते एक हफ्ते से गर्मी का कहर जारी है। गुरुवार को भी प्रदेश में अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं- कहीं तीव्र हीटवेव और जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में 10 मई तक हीटवेव जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में 10 मई को दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ आंधी और हल्की बारिश की संभावना है।
आंधी बारिश की गतिविधियां 11 और 13 मई को भी कुछ भागों में जारी रहेंगी। कहीं- कहीं तेज आंधी 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने व तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। आंधी बारिश के प्रभाव से 11 मई से राजस्थान में हीट वेव से राहत मिलने के आसार हैं।
वही राजस्थान के कुछ जिलों में भारी गर्मी के को देखते हुए बाड़मेर, टोंक, सिरोही, भरतपुर, धौलपुर और करौली के स्कूलों में आठवीं क्लास तक के बच्चों की छुट्टी कर दी गई है। वहीं, एक दर्जन जिलों में स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया है।