आपणी हथाई न्यूज़, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि अवैध खनन की रोकथाम के लिए सतत रूप से प्रभावी कार्यवाही की जाए। इसके लिए पुलिस, माइनिंग, वन, राजस्व तथा ट्रांसपोर्ट सहित सभी संबंधित विभाग संयुक्त अभियान चलाएं।शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर ने यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन किसी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाए। इसके मद्देनजर सभी संबंधित विभाग पूर्ण मुस्तैदी और अपने सूचना तंत्र को मजबूत रखें। वन विभाग के क्षेत्र में पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आए, तो वन विभाग गंभीरता से कार्रवाई करें।खान विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाए कि माइनिंग क्षेत्र के बाहर किसी स्थिति में अवैध खनन न हो। ऐसा हो तो तत्काल कार्यवाही की जाए। उन्होंने सभी क्षेत्रों में गत छह महीनों में की गई कार्यवाहियों की समीक्षा की और आगामी दिनों में योजना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, खनि अभियंता एमपी पुरोहित, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) उम्मेद सिंह रतनू सहित विभिन्न उपखंड अधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।