आपणी हथाई न्यूज़,आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आइस फैक्ट्री को सीक किया गया है स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ देवेंद्र चौधरी, सीएमएचओ डॉ मोहित सिंह तंवर व एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़ के दल ने बीकानेर शहर से लेकर गांव तक आज अभियान चलाया।
स्वास्थ्य विभाग के इस दल ने पूगल में 2 आइस फैक्ट्रियों को सीज कर दिया। रवि आइस फैक्ट्री तथा श्री कृष्णा आइस फैक्ट्री में दूषित पानी से बर्फ जमाई जा रही थी और ऐसे ही दूषित पानी व अमानक सामग्री से आइसक्रीम बनाने का काम जारी था। फैक्ट्री संचालन के खाद्य सुरक्षा संबंधी मानकों का खुला उल्लंघन किया जा रहा था। फैक्ट्री पर खाद्य सुरक्षा दल द्वारा आगामी कार्यवाही की जाएगी।
राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन ब्लैक थंडर के अंतर्गत मेडिकल स्टोर व लैब की आड़ में अवैध रूप से जारी झोलाछापों की धर पकड़ हेतु जांच अभियान भी चलाया गया। हालांकि मौके पर किसी प्रकार की अनियमितता पकड़ में नहीं आई। कस्बे में स्वास्थ्य दल की सूचना के कारण कुछ दुकाने बंद भी मिली।