आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर में जहां एक ओर प्रचंड गर्मी से आमजन परेशान है वहीं दूसरी ओर जब लोग कोटगेट से होकर गुजरते हैं तो वहां रेलवे फाटक की समस्या के चलते गर्मी की दोहरी मार वर्षों से झेल रहे हैं। रेलवे फाटक बंद होने पर राहगीरों को गर्मी की मार झेलनी पड़ती है। अब रेलवे फाटक बंद होने पर गर्मी से आमजन को राहत देने के लिए निगम द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं।
गर्मी के दौरान आमजन को राहत पहुंचाने के लिए निगम प्रशासन द्वारा रेलवे फाटक के दोनों और टेंट लगाए जाएंगे ताकि रेलवे फाटक बंद होने पर सड़क पर खड़े राहगीरों को गर्मी से बचाया जा सके। इसके लिए निगम प्रशासन में काम शुरू कर दिया है। रेलवे फाटक के दोनों और टेंट लगने से राहगीरों को गर्मी से राहत मिलेगी।