आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान शिक्षक संघ ने आज शिक्षा मंत्री के नाम का एक ज्ञापन सौप कर शिक्षकों को आ रही विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने ज्ञापन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को 1 जुलाई 2024 से लागू की मांग रखी, वही विभिन्न संवर्गो की पदोन्नतियां तत्काल की जावे एवं न्यायालय में चल रहे वाद विवाद की स्थिति में न्यायालय के निर्णय के अधीन मानते हुए पशु नथिया तत्काल की जाए शिक्षक संघ अधिशेष शिक्षकों की वेतन व्यवस्था में सुधार और उनके शीघ्र समायोजन करने की भी मांग ज्ञापन में रखी है वही माध्यम में शिक्षा के में कोरोना कल से ही नामांकन से कई गुना वृद्धि हुई है इसमें स्टांपिंग पैटर्न तत्काल किए जाने संबंधित मांग भी रखी गई है शिक्षा के क्षेत्र में एनजीओ का अनावश्यक को बंद करने की मांग की है वही संस्कृत शिक्षा में प्रवेशिका विद्यालयों को वरिष्ठ उपाध्याय विद्यालय में कर्मों किया जाने के शिक्षकों की नियमित भर्ती करने की मांग भी इस 6 सूत्रीय ज्ञापन में रखी गई है।