आपणी हथाई न्यूज, युवा बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की प्रोफेशनल कमिटमेंट की इन दिनों खूब तारीफ़ हो रही है।कार्तिक आर्यन के मामा मनोज चंसोरिया और उनकी मामी अनीता चंसोरिया का दो दिन पहले मुंबई के घाटकोपर इलाके में विज्ञापन होर्डिंग के गिरने के कारण मौत हो गईं थी। मुंबई में तेज आंधी और तूफान के कारण होर्डिंग गिरने के कारण 16 लोगों की मौत होर्डिंग के नीचे आ जाने के कारण हुई थी।
कार्तिक के मामा मुंबई में ही एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल के जनरल मैनेजर थे, रिटायरमेंट के बाद वह अपने होम ताऊन जबलपुर शिफ्ट हो गए थे।
कार्तिक आर्यन के मामा का बेटा यश अमेरिका में रहता है, अपने बेटे से मिलने के लिए ही मनोज और उनकी पत्नी वीजा बनाने के लिए मुंबई आए थे। मुंबई के घाटकोपर के पास कार्तिक के मामा-मामी कार में पेट्रोल डलवाने के लिए रुके थे और होर्डिंग के चपेट में आ गए थे।परिवार में इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी कल कार्तिक आर्यन ने ग्वालियर में अपनी नई फ़िल्म “चंदू चैम्पीयन” के ट्रेलर लॉन्च फंक्शन में शामिल हुए। कार्तिक ग्वालियर के ही रहने वाले है। कार्तिक ने मंच से कहा कि मेरे जीवन में बहुत कुछ घट रहा है लेकिन शो मस्ट गो ऑन, मतलब काम रुकना नहीं चाहिए।
मनोज रतन व्यास