आपणी हथाई न्यूज,शहर के गोपीनाथ भवन में सोमवार को शाम लालाणी व्यासों के चौक में आयोजित होने वाले नृसिंह महोत्सव के संस्थापक मास्टर रूप नारायण पुरोहित को लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। इस दौरान रामझरोखा धाम के राष्ट्रीय संत सरजूदास महाराज के हाथो पुरोहित को शॉल ओढ़ाकर, साफा व माला पहनाकर अभिनंदन पत्र सौपा गया। इस दौरान मंच पर नगर विधायक जेठानंद व्यास, गायत्री मंदिर के अधिष्ठाता जुगल किशोर ओझा उर्फ पुजारी बाबा, भागवत आचार्य डॉ गोपाल नारायण व्यास, समाजसेवी भामाशाह चंद्रेश हर्ष, भजपा नेता राजकुमार किराडू, भजपा नेता गोकुलदास जोशी तथा अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूप किशोर व्यास मौजूद थे।
अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय संत सरजू दास महाराज ने कहा कि बीकानेर की एक अलग संस्कृति है और यह सनातन धर्म को अंगीकार करते हुए उत्सव व मेले आयोजित करती रहती है। बीकानेर की धरती अपनी इस अनूठी परंपरा के कारण देश भर में प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि मुझे भी बीकानेर से बहुत गहरा लगाव है वे जब भी बीकानेर से बाहर जाते हैं तो उनका दिल बीकानेर में ही रमता रहता है। उन्होंने नृसिंह महोत्सव के अवतार पर भी प्रकाश डाला तथा रूपनारायण पुरोहित को सनातन धर्म की पताका फहराने वाला बताया। इस दौरान भागवताचार्य डॉक्टर गोपाल नारायण व्यास ने वेदों व शास्त्रों में नृसिंह प्राकट्य महोत्सव की विस्तार से कहानी भी सुनाई। व्यास ने शास्त्रों में नृसिंह महोत्सव को लेकर बताई गई बातों की शानदार तरीके से विवेचना भी की। नगर विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि 50 सालों तक लगातार मेला आयोजित करना बहुत बड़ी बात है । रूप नारायण जी पुरोहित ने अपनी अटूट आस्था व जोश जुनून के साथ यह मेला लगातार आयोजित करके एक इतिहास रचा है इसलिए आप साधुवाद के पात्र है।
श्री नृसिंह महोत्सव स्वर्ण जयंती समारोह समिति के संयोजक रामकुमार पुरोहित ने शुरुआत में आयोजन पर प्रकाश डाला तथा बताया कि लगातार 50 साल तक मेला आयोजित करने के लिए मास्टर जी का सम्मान करना हमारे लिए गर्व की बात है। इस दौरान उन्होंने 50 सालों से जारी मेले का इतिहास भी बताया। अंत में अखिल भारतीय पुष्कर सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूप किशोर व्यास ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। मंच संचालन रविंद्र हर्ष ने किया।
इन मेला कमेटियों का हुआ सम्मान
गोपीनाथ भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में बीकानेर शहर में जगह-जगह आयोजित होने वाले नृसिंह मेले की कमेटियों को भी मंच पर बुलाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान डागा चौक, लखोटियों का चौक, नत्थूसर गेट, गोगागेट गायत्री मंदिर, दम्माणी चौक, नथानियों की सराय, रघुनाथ मंदिर, दुजारियों की गली आदि की कमेटियों के पदाधिकारियो को मंच पर बुलाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
50 सालों से मेले में भूमिका निभाने वालों को भी मिला सम्मान
लालाणी व्यासों के चौक में 50 सालों के दौरान मेले में नृसिंह देव, हिरण्यकश्यप व भक्त प्रहलाद की भूमिका निभाने वाले सभी कलाकारों को भी मंच पर बुलाकर अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में राज नारायण पुरोहित, ललित नारायण पुरोहित, धनराज व्यास, इंद्र जोशी, राधेश्याम सेवग, संदीप पुरोहित, डॉक्टर प्रशांत बिस्सा, शिवम आचार्य योगेश पुरोहित प्रफुल्ल पुरोहित जय आचार्य निशांत पुरोहित सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
आपणी हथाई पर होगा लाइव प्रसारण
मंगलवार को वैसे तो शहर के अनेक स्थानों पर नृसिंह मेले का आयोजन हुआ है। आपणी हथाई द्वारा लगातार चौथी वर्ष भी यह मेला डागा चौक से लाइव दिखाया जाएगा। अगर आप भी यह मेला लाइव देखना चाहते है तो आपणी हथाई के आधिकारिक फेसबुक पेज पर लाइव देख सकते है। Aapni Harjai लिख कर फेसबुक पर पेज सर्च करें।