आपणी हथाई न्यूज, रविवार 26 मई को चेन्नई के एमए चिदबंरम स्टेडियम में आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होना हैं। इस मुकाबले की शुरुआत शाम 7:30 बजे शुरू होगी।खिताब जीतने के लिए दोनों ही टीमें अपनी-अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगी। इस मैच के ज़रिए केकेआर तीसरा और हैदराबाद दूसरा टाइटल जीतने की कोशिश करेगी।तो आइए जानते हैं इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी साथ ही आज की पिच के बारे में भी आपको जानकारी देते है।
पिच रिपोर्ट
आज के खिताबी मुकाबले में एक बार फिर गेंदबाज़ों का दबदबा हो सकता है।इसके अलावा मैदान पर ओस भी नहीं दिखाई थी, जिससे स्पिनर्स को और ज़्यादा मदद मिली थी।
संभावित प्लेइंग इलेवन
हैदराबाद सन राइजर्स
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, राहुल त्रिपाठी, नितीश कुमार रेड्डी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट/उमरान मलिक.
इम्पैक्ट प्लेयर- अब्दुल समद
कोलकाता नाईट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर- नितीश राणा
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
दिन में गर्मी रहेगी। हालांकि आसामान में करीब 97 प्रतिशत तक बादल छाए रह सकते हैं. वहीं सिर्फ 3 प्रतिशत ही बारिश होने के आसार हैं।ऐसे में फैंस को पूरा मुकाबला देखने को मिल सकता है।हालांकि फाइनल से एक दिन पहले यानी 25 मई, शनिवार को चेन्नई में झमाझम बारिश हुई थी।