आपणी हथाई न्यूज, कल देश में चौथे चरण का लोकसभा चुनाव का मतदान होना है। राजस्थान की 25 सीटों का मतदान फर्स्ट और सेंकड फेज़ में क्रमशः 19 और 26 अप्रैल को हो चूका है। परिणाम 4 जून को आएगा।राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस को कितनी सीट आएगी, इस बारे में लगातार कयास और दावे किए जा रहे है।2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राजस्थान की सभी 25 सीट जीती थी, लेकिन क्या इस बार 2024 में भी भाजपा राजस्थान में क्लीन स्वीप करेगी, इसको लेकर बयानों का दौर लगातार जारी है। खुद गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान में दो -तीन सीट कम आने की बात सार्वजनिक रूप से स्वीकार की है।
सूत्रों की माने तो अब राजस्थान सरकार को राज्य की इंटेलिजेन्स से जो सूचना मिल रही है उस हिसाब से भाजपा को राजस्थान में 5 से 6 सीटों का नुकसान हो सकता है और इन सभी सीटों पर कांग्रेस विजय हो सकती है।इंटेलिजेन्स ने जिन सीटों पर भाजपा के कमजोर होने की सूचना दी है उनमें दौसा, चूरू, झुंझुनू, नागौर,भीलवाड़ा और सवाई माधोपुर शामिल है।क्या इंटेलिजेन्स की यह खबर सही है यह तो 4 जून को असल में पता लग पाएगा लेकिन यह तय है 4 जून तक राजस्थान में दोनों ही दल और उनके समर्थक अलग-अलग समीकरण के जरिए अपनी दावेदारी मजबूत बताएंगे।
मनोज रतन व्यास