आपणी हथाई न्यूज, आज से करीब साल पहले कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान में शारिरिक शिक्षकों की भर्ती के लिए 5546 पोस्ट निकाली गई थी। जांच एजेंसी एसओजी के अनुसार 2200 पीटीआई की डिग्रियों में गड़बड़ी मिली है। जिनमें 878 के डॉक्युमेंट्स की जांच पूरी हो चुकी हैं ।
इन आवेदन करने वालो ने ना तो किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और ना ही कोई ट्रेनिंग ली और परीक्षा भी दे दी। एसओजी की जांच में यह भी सामने आया है कि संदिग्ध अभ्यर्थियों के एनरोलमेंट नम्बर और विश्वविद्यालयों के एनरोलमेंट नम्बर अलग अलग है। जब जांच एजेंसी इसकी तह तक पहुँची तो पता चला कि देश की कई यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री का इस्तेमाल किया गया हैं ये सभी वही लोग है जिन्होंने दलालों से 3-5 लाख में सौदा किया था।
देश की ओपीजीएस राजगढ़,पंजाब विवि पटियाला,अरुणोदय यूनिवर्सिटी, जेएस शिकोहाबाद,नार्थ ईस्ट फ्रंटियर, राष्ट्रीय सन्त तुकडोजी महाराज, मेवाड़ चित्तौड़गढ़,हिमालयन गढ़वाल टिहरी आदि कई यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्रियां संदिग्ध अभ्यर्थियों ने लगाई है। फिलहाल एसओजी के रडार पर 878 पीटीआई हैं। वही अधिकतर अभ्यर्थियों ने इसे ई मित्र से गलती होना बताया है किसी ने अनुभव के लिए परीक्षा देना बताया है। किसी ने छोटा भाई फॉर्म भरने गया था उससे गलती हो गई यह बात कह कर कन्नी काटने की कोशिश की।
बरहाल शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर एसओजी लगातार सक्रिय है और आने वाले दिनों में कुछ ठोस निर्णयों पर पहुँच सकती है और कार्रवाई कर सकती हैं