आपणी हथाई न्यूज, जयपुर के जेके लोन अस्पताल में ब्लड बैंक से जीवन रक्षक 70 यूनिट प्लाज्मा चोरी हो गया। शनिवार को जब इस बात का पता चला तो अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामले की अस्पताल प्रशासन के स्तर पर ही जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। एसएमएस थाने में इस संबंध में एक एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।इस मामले में ब्लड बैंक के एक टेक्नीशियन किशन सहाय पर प्लाज्मा चोरी का आरोप लगा है।
इस मामले में ब्लड बैंक प्रभारी का भी तबादला कर दिया गया है। बरहाल पुलिस केस की सभी पहलुओं से जांच कर रही है। आपको बता दे कि जे के लोन अस्पताल में सालाना 4 करोड़ का प्लाज्मा बेचा जाता है। जिसकी एक लीटर की कीमत करीब 3900 रुपये है।