आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान में अब शिक्षकों के तबादले में किसी भी तरीके के राजनीतिक हस्तक्षेप को पूरी तरीके से बंद करने की योजना है। शिक्षकों के तबादलों को लेकर राजस्थान में तबादला नीति का ड्राफ्ट भी तैयार हो गया हैं ।
शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने शिक्षकों से उदयपुर में एक वार्ता में बताया कि जल्द इसका ड्राफ्ट जारी किया जाएगा। वही इस बार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले ऑनलाइन किये जायेंगे। स्कूल शिक्षा के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने यह भी दावा किया की प्रस्ताव को मंत्रिमंडलीय उप समिति के सामने पेश किया जाएगा। समिति की मंजूरी के बाद सरकार स्तर पर इसे लागू किया जाएगा।
आपको बता दे कि हरियाणा में 5 साल और ओडिशा में 7 साल में ऑटो अपडेट जनरेट प्रक्रिया के तहत शिक्षकों का दूसरे स्कूलों में तबादला हो जाता हैं। अब अगर राजस्थान में यह पॉलिसी लागू हुई तो यहां भी ऐसे ही होगा।