आपणी हथाई न्यूज, रविवार को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के साथ तीन हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी। अजरबैजान में खराब मौसम के चलते हेपिकॉप्टर को हार्ड लेंडिंग करवानी पड़ी जिसके चलते हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। IRNA न्यूज एजेंसी की माने तो इस हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में ईरानी राष्ट्रपति ,विदेश मंत्री सहित कोई भी जीवित नही बचा हैं । हालांकि इनमें से दो हेलीकॉप्टर मंत्रियों और अधिकारियों को लेकर गंतव्य स्थान पर सुरक्षित पहुंच गए। दुर्घटना ग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर में नौ लोग सवार थे,जिनमे राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी,पूर्वी अजरबेजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती,विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियान, इमाम मोहम्मद अली अलेहशाम, पायलट ,को पायलट ,क्रूज चीफ, हेड ऑफ सिक्योरिटी और एक अन्य बॉडीगार्ड सवार थे।
पीएम ने जताई थी चिंता
इस हादसें के बीच भारत के प्रधानमंत्री ने अपने अधिकारी के सोशल मीडिया एक हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि ईरान के राष्ट्रपति की हेलीकॉप्टर उड़ान से जुड़ी खबरों को लेकर मैं बेहद चिंतित हूं। हम इस संकट की घड़ी में ईरानी लोगों के साथ एक झुकता से खड़े हैं हम वहां के राष्ट्रपति और उनके साथियों की सलामती की प्रार्थना करते हैं।