आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान में एसआई 2021 भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में एसओजी ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए पेपर लीक करने के आरोपी राजू मैट्रिक्स को मंगलवार की रात मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। राजाराम बिश्नोई उर्फ राजू पर 13 सितम्बर को हिंदी और सामान्य ज्ञान के दोनों पारियों के पेपर लीक करने का आरोप है। यह पेपर बीकानेर की रामसहाय आदर्श सेकेंडरी स्कूल से लीक हुई थी। राजू ने इस एवज में स्कूल संचालक दिनेश चौहान को 10 लाख रुपये देने की बात सामने आई है। राजू ने ये पेपर लीक करके पेपर लीक गैंग मुख्य अभियुक्त पौरव कालेर को भेजा और गैंग ने पेपर सॉल्व कर के इस पेपर को 10 10 लाख में अभ्यर्थियों को बेचा। राजू ने अपने परिचित संचालक से कहकर परीक्षा केंद्र में सहायक की ड्यूटी लगवाई जिसके बाद दोनों पारियों के पेपर लीक हुए। आपकों बता दे कि बीते शुक्रवार को 3 ट्रेनी एसआई सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।