आपणी हथाई न्यूज, गुरुवार को करमिसर गांव में हुए एक मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने 24 घण्टो में सुलझा लिया हैं और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामलें में कोलायत हाल निवासी राजीव नगर के मघाराम को गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि आरोपी एवं मृतक एक दूसरे से अनजान थे मघाराम का करमीसर गांव में ननिहाल है और उसने भोजूसर में खेत काश्त कर रखा है।गुरुवार की रात हुआ पेट्रोल पंप पर गाड़ी में पेट्रोल भरवाने आया था वहां से जब वापस लघु शंका के लिए सुनसान जगह पर रुका तो वहां से पहले से बैठे शराब की नशे में धुत्त मदनलाल ने उसके साथ गाली गलौज की ।जिस पर दोनों के बीच में हाथापाई हुई । तैश में आकर मघाराम ने वहां पड़ी बियर की बोतल तोड़कर मदनलाल की गर्दन में घुसा दी और उसके बाद बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। इस घटना में करमीसर के वार्ड नंबर 23 के निवासी मदनलाल (25) पुत्र गुणाराम जाट की मौत हो गई।
कैसे हुआ हत्या का पर्दाफाश
सीईओ शालिनी बजाज,नाल एसएचओ महेंद्र दत्त शर्मा, एएसआई सुभाष यादव ,सिपाही निहालचंद व पवन कुमार की विशेष टीम ने इस ब्लाइंड मर्डर से पर्दाफाश किया ।घटनास्थल के आसपास एक व्यक्ति के जूते के निशान मिले, पुलिस ने बारीकी से जांच की तो सामने आया कि जूते पहनने वाला व्यक्ति कुछ देर ठहरने के बाद बाइक से रवाना हो गया ।इसी को आधार बनाकर पुलिस ने पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज संभाले तब पुलिस को बाइक पर एक व्यक्ति जाता हुआ नजर आया। फुटेज के आधार पर आरोपी का पीछा किया गया और मामले का पर्दाफाश हो गया।