आपणी हथाई न्यूज़, राजस्थानी के युवा साहित्यकार पुनीत कुमार रंगा को उनकी चर्चित कृति ‘मुगत आभौ’ पर नेम प्रकाशन एवं अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति, डेह नागौर द्वारा कुंजल माताजी मन्दिर परिसर में आयोजित राजस्थानी भाषा पुरस्कार उत्सव-2024 में प्रदत किया गया।
आपको बता दे पुनीत कुमार रंगा राजस्थानी अकादमी के युवा पुरस्कार, कागद युवा पुरस्कार, विष्णुप्रसाद बाल साहित्य पुरस्कार सहित अनेक पुरस्कार एवं सम्मान से समादृत है।पुरस्कार समारोह के आयोजक पवन पहाड़िया एवं समारोह समन्वयक लक्ष्मण दान कविया ने बताया कि साहित्यकार पुनीत कुमार रंगा को समारोह की अध्यक्षा डॉ मंजू बाघमार राज्यमंत्री राजस्थान सरकार, एवं अतिथिगण वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जहूर खां मैहर भवंर पृथ्वीराज रतनू आदि ने अभिनन्दन पत्र, शॉल, प्रतिक चिह्न, श्रीफल, माला एवं 11000/- की नकद राशि अर्पित कर प्रतिष्ठित दिलीप पहाड़िया राजस्थानी युवा पुरस्कार से सम्मानित किया।
पहाड़िया एवं कविया ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तरीय समारोह में पूरे देश के अनेक रचनाकार कवि, आलोचक एवं सैकड़ों राजस्थानी भाषा की समर्थकों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति देकर समारोह की भव्यता बढाई। उन्होंने आगे कहा कि यह समारोह देश में अपने आप में अनूठा राजस्थानी पुरस्कार-सम्मान समारोह है। इस बार यह समारोह विशेष रहा, क्योंकि राजस्थानी भाषा, संस्कृति एवं उसके लेखकों के साथ-साथ राजस्थानी साहित्य की विभिन्न विधाआंे की 29 विभूतियों को पुरस्कृत- सम्मानित किया गया।
समारोह का संचालन राजस्थानी के साहित्यकार एवं आलोचक डॉ. गजादान चारण ने दोनों संस्थाओं का परिचय दिया एवं आयोजन के महत्व को रेखांकित किया। पुनीत कुमार रंगा को उक्त पुरस्कार प्रदत होने पर नगर के साहित्यकार, रंगकर्मी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।