आपणी हथाई न्यूज़,रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ बीकानेर द्वारा इस गर्मी के मौसम में एक संकल्प लिया है कि लगातार 21 दिन तक एक चलित रोट्रैक्ट प्याऊ का संचालन किया जाएगा । संयोजक विनय हर्ष और सुनील शर्मा ने बताया की इस 21 दिवसीय प्याऊ का शुभारंभ रोटेरियन राजेश जी चुरा द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया ।अध्यक्ष मेहूल पुरोहित ने बताया यह चालित प्याऊ बीकानेर शहर के उन स्थानों पर जाएगी जहाँ पीने के जल की कोई उपयुक्त व्यवस्था नहीं है और मुख्य रूप से शहर के मुख्य बाज़ारों, सार्वजनिक स्थानों और बस स्टैंड आदि जगहों पे यह चालित प्याऊ जाएगी।
रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ बीकानेर हमेशा से ही जल सेवा जैसे कार्यों में शहर के विभिन्न स्थानों पर पक्की प्याऊ का भी निर्माण करवा चुकी है । जैसे की मोहता चौक , व्यास पार्क , रोटरी सर्किल आदि और अनेकों स्थानों पर क्लब द्वारा पीने के जल की व्यवस्था क्लब हर साल करता आया है । इस मोके पर पूर्व अध्यक्ष गौरव चौधरी , विनय हर्ष ,प्रशांत कल्ला,काव्य अग्रवाल एव क्लब के अन्य सदस्य गण मोज़ूद रहे।