आपणी हथाई न्यूज़,शहर के अंदरूनी क्षेत्र नत्थूसर गेट के अंदर पूना महाराज की कोटड़ी में दिनांक 9 जून से 17 जून तक आरएमसी संस्था एवं पुष्टिकर युवक द्वारा बच्चों और युवाओं को निशुल्क संध्या सिखाने का शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर में पंडित सोमदत्त आचार्य प्रशिक्षक के रूप में बच्चों और युवाओं को लगातार आठ दिन संध्या सिखाई।संध्या शिविर आयोजक शिव छंगाणी,आनंद छंगाणी, राधे छंगाणी, डॉक्टर मदन पुरोहित, जितेंद्र ओझा, गौरीशंकर व्यास, राकेश, पवन जोशी ने बताया की शहर में आज के युवाओं को अध्यात्म से जोड़ने का एक छोटा सा प्रयास किया गया।
आयोजकों ने बताया की प्रतिदिन शिविर में 80 बच्चों और युवाओं ने संध्या शिविर में भाग लिया करते थे। लगभग 500 से अधिक युवाओं को ने संध्या शिविर में भाग लिया।
समापन समारोह के दिन मुख्य अतिथि के रूप में पंडित जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा), ज्योतिषाचार्य राजेंद्र प्रसाद व्यास उर्फ मम्मू महाराज, पचंगकर्ता पंडित अशोक ओझा, किशन ओझा, बबला महाराज, पिंटू पुरोहित ने शिविर में भाग लेने वाले प्रत्येक युवा और बच्चों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।