आपणी हथाई न्यूज, भगवती शर्मा को माननीय राज्यपाल और कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र तथा कुलपति मनोज दीक्षित द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। भगवती शर्मा ने एम.कॉम फाइनल में यूनिवर्सिटी टॉप करते हुए यह सम्मान हासिल किया।एम.कॉम (मैनेजमेंट) में फर्स्ट पोजीशन प्राप्त करने पर भगवती को यह स्वर्ण पदक मिला। उन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है, जिससे बीकानेर और उनके परिवार को गर्व की अनुभूति हो रही है।
भगवती शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और शिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा, “यह मेरे माता-पिता, शिक्षकों और दोस्तों के समर्थन के बिना संभव नहीं था।”
भगवती की इस उपलब्धि पर पूरे बीकानेर में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनका यह उत्कृष्ट प्रदर्शन अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बना है। इस मौके पर विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारियों और विद्यार्थियों ने भी भगवती को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।