आपणी हथाई न्यूज़,राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर एवम कला, साहित्य संस्कृति एवम पुरातत्व विभाग जयपुर द्वारा बीकानेर शहर में मथेरन चित्र शैली का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन आज दिनांक 28 जून 2024 को बीकानेर के राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान (आई. ऐ. एस. ई.) में बीकानेर पश्चिम के माननीय विधायक महोदय श्री जेठानंद जी की उपस्थिति में हुआ । इस मौके पर बीकानेर के मथेरण चित्रकार श्री मूलचंद महात्मा, श्री मती रामदेवली मीना जॉइंट डायरेक्टर एवं प्राचार्या, राजकीय उच्च अध्ययन संस्था, IASE, बीकानेर, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्री महावीर जी स्वामी, शिविर कोर्डिनेटर – डॉ श्री मोहन लाल चौधरी मोना सरदार, कलाकार – श्रीकमल किशोर जोशी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में मथेरण कला की जानकारी- डॉ राकेश किराडू तथा मथेरण कला शिविर की जानकारी मोना सरदार द्वारा दी गई।
विधायक जेठानंद व्यास ने बताया कि मथेरण कला बीकानेर की बहुत प्राचीन कला है , इसको लुप्त होने से बचाने के लिए राजस्थान ललित कला अकादमी के सचिव डॉ रजनीश हर्ष द्वारा बहुत ही अच्छा प्रयास है। व्यास जी ने सभी प्रशिक्षणर्थी को शुभकामनाएं दी एवम कमल जोशी एवं सुनील रंगा के कला कार्य की सराहना की एवं कहा कि इस कला को सिर्फ केम्प तक सीमित न रखकर निरंतर कार्य का आह्वान करना चाहिए जिससे ये कला पुनः अपने अस्तित्व में आ सके रंगा ने बताया कि इस केम्प में बनाई गई कलाकृतियों को जयपुर में प्रदर्शित किया जाएगा। राजस्थान ललित कला अकादमी के सचिव डॉ. रजनीश जी हर्ष ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी का धन्यवाद दिया तथा आगामी रंग मल्हार में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम मंच संचालन – राजेन्द्र जी आचार्य द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन – श्री बृज नारायण व्यास ने किया।