आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर संभाग के राज्य सेवा के पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतू मुख्यालय पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग, क्षेत्रिय कार्यालय बीकानेर में आगामी 12 जून को विशाल समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जावेगा। इस शिविर में संभाग के सभी कोषाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के पेंशनर्स की समस्याओं के साथ उपस्थित रहेंगे।शिविर में कोई भी पेंशनर अपनी समस्या के साथ स्वयं या संगठन के माध्यम से भिजवाकर समस्या का निराकरण करवा सकेगा। इस शिविर ज्यादातर पेंशनर्स अथवा पारिवारिक पेंशनर्स की जन्मतिथि अंकन संबंधी समस्याओं का निदान करवाया जाना वांछित है।
पेंशन समाज नोखा के अध्यक्ष इन्द्रचन्द मोदी ने सभी पेंशनर्स व पारिवारिक पेंशनर्स से अपील की है कि वे अपनी पेंशन संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या बाबत वहाँ उपस्थित होकर शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठावें। उन्होंने बताया ज्यादातर पेंशन भुगतान आदेशों में पारिवारिक पेंशनर की जन्मतिथि अंकिन नहीं होने के कारण 75 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन वृद्धि का लाभ नहीं ले पा रहे अतः इस बाबत 12.09.2008 से पूर्व में जारी कोई भी जन्मतिथि प्रमाण-पत्र लाकर जन्मतिथि का अंकिन पी पी ओ पे करवा सकते हैं।उपकोषाधिकारी रमेशकुमार व्यास ने बताया कि नोखा परिक्षेत्र के किसी भी पेंशनर की समस्या, उस संबंध में पूर्व में जानकारी व आवेदन तैयार करवाने बाबत कार्य दिवस को उपकोष कार्यालय में उपस्थित हो सकते है। सभी पेंशनर्स की समस्याओं के आवेदन तैयार करवाने में पूर्ण मदद की जायेंगी