आपणी हथाई न्यूज़, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुर्वेद विभाग, स्थानीय प्रशासन व पतंजलि योग समिति, नोखा के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय बाबा छोटूनाथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नोखा के परेड मैदान में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन आज किया जावेगा।
इस बाबत आज आवश्यक तैयारिया कर ली गई। बाबा छोटूनाथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नोखा के परेड मैदान को योगस्थल के रूप में तैयार किया गया है।
आज प्रातः आयुर्वेद चिकित्सक एवं ब्लॉक योग नॉडल अधिकारी राजेन्द्र कुमार सोनी, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका, विनिता एवं पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष, रमेशकुमार व्यास ने मैदान का निरीक्षण कर योग स्थल के रूप में सुसज्जित करने बाबत आवश्यक निर्देश जारी किए। डॉ० सोनी ने नोखा को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय करने का आह्नावान किया व बताया कि आयुष मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास प्रातः 6.30 बजे से 8 बजे तक पतंजलि योग समिति नोखा के योग शिक्षकों द्वारा करवाया जावेगा। पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष रमेशकुमार व्यास ने बताया कि इस अवसर पर नोखा के अग्रणी संगठनों, समाज सेवी संगठनों, निजी विद्यालयों के प्रबन्धकों से व मीडीया बन्धुओं से सम्पर्क कर उन्हें इस आयोजन का हिस्सा बनने का आह्रावान किया गया है।साथ ही नोखा के आम नागरिको से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा सामूहिक योगाभ्यास में भाग लेकर लाभ उठावें।