आपणी हथाई न्यूज, बीते एक सप्ताह से राजस्थान के अलग अलग जिलों में बढ़ रहे तापमान ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया था। अब धीरे धीरे ही सही मौसम के मिजाज में कुछ नरमी देखने को मिल रही है। राजस्थान के मौसम विभाग की ओर से शनिवार को एक अलर्ट जारी किया गया है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के अलर्ट होने के चलते आगामी दो दिन तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा।
राजस्थान के 13 जिलों में आंधी, मेघ गर्जन और झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जिन 13 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। उनमें अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ और गंगानगर शामिल है। आगामी 6 जून तक मौसम साफ और ठंडा रहने की संभावना जताई गई है।