आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान के लाखों युवा बेरोजगारों को नई शिक्षक भर्तियों के आने का इंतजार पिछले सात आठ महीने से है। राजस्थान विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद से नई शिक्षक भर्ती विज्ञापन आने के कयास लगाए जा रहें थे, लेकिन 6 माह बीत गए लेकिन कोई नई भर्ती का नोटिफिकेशन नहीं आया।
अगले माह दस जुलाई को राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री दीया कुमारी राजस्थान सरकार का पूर्ण बजट जारी करेगी, जिसमें लगभग 70 हजार से अधिक भर्तियों की घोषणा विधानसभा के पटल से की जाएगी। इन 70 हजार भर्तियों में सर्वाधिक भर्ती परीक्षा शिक्षा विभाग में होगी।
नई फर्स्ट ग्रेड, सेंकण्ड ग्रेड, नई रीट और कॉलेज लेक्चरर भर्ती की घोषणा बजट भाषण में सौ फीसदी की जाएगी। सबसे पहले फर्स्ट ग्रेड की भर्ती का विज्ञापन जुलाई अंत तक जारी होगा, फर्स्ट ग्रेड भर्ती का विज्ञापन 8000 पदो के लिए आ सकता है,8 से 10 हजार पदो के लिए सेंकण्ड ग्रेड टीचर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होगा, फिर रीट परीक्षा का भी नंबर आएगा और सितंबर अंत तक कॉलेज लेक्चरर भर्ती का विज्ञापन जारी होगा। परीक्षा का सिलसिला दिसंबर से जुलाई 2025 के बीच सभी परीक्षाओं का शेड्यूल बनाकर चलेगा।
मनोज रतन व्यास