आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का एकमात्र सरकारी तरणताल कोरोना काल से अब तक बीते चार साल से बंद है। बीकानेर में खेलों के जरिए बच्चों के भविष्य निर्माण की मंशा के साथ शुरू हुए राजीव गांधी तरुणलल में स्विमिंग करने वाले बच्चे न केवल तैयारी करते थे बल्कि इस तरुणताल में जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताए भी आयोजित होती थी। कभी स्विमिंग के शौकीनों से गुलजार रहने वाला राजीव गांधी तरण ताल इन दिनों उजाड़ बिल्डिंग बनकर रह गया है। पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन में कोरोना का हवाला देकर बंद किया गया तरणताल ऐसा बंद हुआ कि राजीव गांधी तरुणताल अब तक बंद ही है।
जानकर सूत्रों की माने तो एमएम ग्राउंड परिसर में उच्च स्तरीय मानको से तैयार हुआ राजीव गांधी तरुणताल राजनीतिक एवं निजी स्वार्थ के चलते और प्रबंधकीय उदासीनता एवं जवाबदेही के अभाव के चलते धूल फांक रहा है। सूत्रों की माने तो स्कूल प्रशासन के लचर प्रबंधन के चलते तरुणताल का लाखों रुपए का बिजली का बिल भी बकाया है इसके अलावा फिल्टर भी खराब हो रखा है साथ ही तरुणताल में लगी टाइल्स भी उखड़ गई है।
हालांकि बीते साल कांग्रेस शासन के दौरान भाजपा नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बंद हुए तरणताल को शुरू करने के लिए प्रयास भी किए गए थे लेकिन उनके प्रयास विफल रहे। अब देखने वाली बात यह है कि कांग्रेस शासन में भाजपा नेताओं द्वारा राजीव गांधी तरणताल को शुरू करवाने की जो कवायद शुरू हुई थी क्या वह भाजपा शासन के दौरान मुकम्मल हो पाएगी…?