आपणी हथाई न्यूज़, प्रदेश के कुछ भागों में पिछले 24 घंटों में हल्की वर्षा दर्ज की गई वही बीकानेर सहित राज्य के कई क्षेत्रों में उष्ण रात्रि यानी रात में गर्मी दर्द की गई। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 44.7 डिग्री व सर्वाधिक न्यूनतम तापमान बीकानेर में 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार आज एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, आंधी और कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में 24 जून से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट होने तथा राज्य में कहीं-कहीं उष्ण रात्रि दर्ज होने की संभावना है।