आपणी हथाई न्यूज़, बीकानेर के डॉक्टर तनवीर मलावत सहित अन्य लोगों पर
आपसी मिलीभगत, साठगांठ और गैर कानूनी तरीके से जमीन पर निषेधाज्ञा हटवाकर तीन विक्रय पत्र अपने हक में पंजीबद्ध कराने का आरोप लगाते हुए इस्तगासे के जरिये तत्कालीन एडीएम, यूआईटी सचिव, डॉक्टर और उसके परिजनों के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
लालीबाई बगेची के पास रहने वाले राजकुमार कल्ला की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया गया है कि उसके परिवार की खातेदारी कृ षि भूमि रिडमलसर पुरोहितान में है जो राजस्व रिकॉर्ड में अविभाजित है। खसरा विभाजन कर तरमीम नहीं किया है। विभाजन के लिए सहायक कलेक्टर न्यायालय में वाद विचाराधीन है। आरोप है कि डॉ. तनवीर मालावत, उनकी पत्नी बस्सू, पुत्री जीनत, अमित गोयल • ने तत्कालीन सहायक कलेक्टर बिन्दू खत्री के साथ साजिश रचकर -निषेधाज्ञा को अविधिक रूप से समाप्त करवा लिया और तीन विक्रय पत्र अपने हक में पंजीबद्ध करवा लिए। तत्कालीन यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा, यूडीसी सुनील गुर्जर व अन्य ने पद का दुरुपयोग करते हुए भू उपयोग परिवर्तन आदेश पारित कर दिए। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।