आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर में कल देर शाम खादी मंदिर में काम करने वाले श्याम सुंदर जोशी की मौत के बाद आज उनके परिजन पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए और शव लेने से इनकार कर दिया।धरने पर बैठे लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांग की। आज सुबह से चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच फिलहाल मृतक के परिजनों और प्रशासन के बीच सहमति बन गई है।
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों एवं खादी मंदिर के अधिकारियों तथा मृतक के परिजनों के बीच हुए समझौते में मृतक की पत्नी को नौकरी व 15 दिन के भीतर लगभग 12 लख रुपए की सहायता राशि पर सहमति बन गई है। इस दौरान मृतक के परिवारजन एवं अन्य लोग मौजदू रहे। इस पूरे प्रदर्शन में पार्षद दुर्गादास छंगाणी, पूर्व पार्षद गिरिराज जोशी,बबला महाराज सहित समाज के युवा साथी मौजूद रहे।