आपणी हथाई न्यूज़,राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गये पेंशन पोर्टल पर राज्य सरकार के सभी पेंशनर्स को अपना पेन कार्ड और आधार कार्ड अपडेट करना होगा। उपकोषाधिकारी, नोखा रमेशकुमार व्यास ने बताया कि राज्य सरकार के ऐसे पेशनभोगी जिन्होंने आदिनांक पेंशन पोर्टल पर अपना डाटा अपडेट नहीं किया है वे अपना डाटा आगामी पेंशन बनने के पूर्व अपडेट करवा लेवें अन्यथा आयकर विभागके परिपत्र के अनुसार उनकी पेंशन से 20 प्रतिशत की दर से आयकर कटौति की जावेगी जैसा इस माह में किया गया है। आगामी माह में यह कटौति ना हो इसलिए आज ही अपना डाटा राज्य सरकार के पेंशन पोर्टल pension.rajasthan.gov.in पर पेंशनर्स लॉगिन कर UPDATE BASIC TAILS में जाकर अपने आधार नम्बर, पैन नम्बर, मोबाईल नम्बर व ई-मेल आईडी भरकर अपडेट कर देवें। अधिक जानकारी के लिए उपकोष कार्यालय के सहायता केन्द्र पर संपर्क कर सकते है।