आआपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर जिले में बढ़ते अपराध की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा पिछले बजट में गंगाशहर सीओ सर्किल की घोषणा की गई लेकिन अब तक गंगाशहर सर्कल के लिए सीओ कार्यालय तक नहीं बन पाया है।पिछले बजट में घोषणा के बाद बीकानेर प्रशासन द्वारा नए सीओ कार्यालय खोलने के लिए जगह चिन्हित की गई नया सीओ कार्यालय खोलने के लिए गंगाशहर क्षेत्र में उपयुक्त जगह चिन्हित करने की प्रक्रिया के दौरान धरणीधर ट्रस्ट द्वारा धरणीधर में गंगाशहर सीओ कार्यालय खोलने के लिए लिखित सहमति दी गई।
पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य ने बताया
की धरणीधर ट्रस्ट सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य करता रहा है और इसी कड़ी में सामाजिक सुरक्षा के लिए ट्रस्ट द्वारा नए सीईओ कार्यालय के लिए जमीन उपलब्ध करवाने के लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर दी गई है बावजूद इसके अब तक नया गंगाशहर सीओ कार्यालय नहीं खुल पाया है। आचार्य ने बताया की इस संबंध में उनके द्वारा जिला कलेक्टर और विधायक को ज्ञापन भी दिया जा चुका है।
आपको बता दे गंगाशहर सीओ कार्यालय फिलहाल गंगा शहर थाने में ही एक कमरे के भीतर संचालित हो रहा है। नया सीओ कार्यालय खुलने से बढ़ते अपराध पर अंकुश कसा जा सकता है। इस पूरे प्रकरण में पुलिस विभाग द्वारा नए सीओ कार्यालय खोलने के लिए आवश्यक एनओसी का इंतजार किया जा रहा है।