आपणी हथाई न्यूज़,कम दबाव का क्षेत्र (Low pressure area) आज कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र Cyclonic circulation) में बदल गया है तथा उत्तरी छत्तीसगढ़ व आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन आज बीकानेर, कोटा से गुजर रही है।
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में आगामी 5-7 दिन अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय रहने तथा बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। आज कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं- कहीं भारी बारिश व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार कोटा, उदयपुर, अजमेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन मानसून सक्रिय रहने तथा कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो- तीन दिन हल्के से मध्यम बारिश दर्ज होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार अगस्त के प्रथम सप्ताह में राज्य में पुनः मानसून गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।