आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर में कल रात बारिश के बाद ऐतिहासिक सुरसागर झील की दीवार टूटने के बाद सूरसागर झील की टूटी दीवार के बहाने सियासत शुरू हो गई है। दरअसल आज सुबह सूरसागर झील की दीवार टूटने के बाद मौके पर स्थानीय लोग और कांग्रेस पार्षद पहुंचे तथा वहां विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मौके पर मौजूद तहसीलदार को पंप हाउस के कमरे में बंद कर दिया गया जिसे बाद में पुलिस ने पंप हाउस से मुक्त करवाया।
इस घटना के बाद कांग्रेस पार्षद और पुलिसकर्मी आमने-सामने हो गए साथ ही कांग्रेस के पदाधिकारी भी कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना विरोध दर्ज करवाया। इन सब के बीच पूर्व मंत्री एवं लोकसभा सांसद प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता परेशान है और उनकी आवाज उठाने वाले पार्षद के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। अब सियासी गलियारों में कहा जा रहा है की सुरसागर झील की टूटी दीवार को लेकर अब सियासत का दौर शुरू हो गया है।