आपणी हथाई न्यूज़,रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 08 जोड़ी रेलसेवाओं में थर्ड एसी व द्वितीय शयनयान के स्थान पर साधारण श्रेणी डिब्बे लगाये जा रहे है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
1. गाडी संख्या 22915/22916, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 25.11.24 से एवं हिसार से दिनांक 26.11.24 से 02 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 02 साधारण श्रेणी डिब्बे की बढोतरी की जा रही है।
2. गाडी संख्या 19401/19402, साबरमती-लखनऊ-साबरमती रेलसेवा साबरमती से दिनांक 25.11.24 से एवं लखनऊ से दिनांक 26.11.24 से 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी के स्थान पर 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की बढोतरी की जा रही है।
3. गाडी संख्या 19407/19408, साबरमती-वाराणसी-साबरमती रेलसेवा साबरमती से दिनांक 21.11.24 से एवं वाराणसी से दिनांक 23.11.24 से 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी के स्थान पर 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की बढोतरी की जा रही है।
4. गाडी संख्या 19409/19410, साबरमती-गोरखपुर-साबरमती रेलसेवा साबरमती से दिनांक 24.11.24 से एवं गोरखपुर से दिनांक 23.11.24 से 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी के स्थान पर 02 साधारण श्रेणी डिब्बे की बढोतरी की जा रही है।
5. गाडी संख्या 19415/19416, साबरमती-श्रीमातावैष्णोदेवीकटरा-साबरमती रेलसेवा साबरमती से दिनांक 24.11.24 से एवं श्रीमातावैष्णोदेवीकटरा से दिनांक 26.11.24 से 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी के स्थान पर 02 साधारण श्रेणी डिब्बे की बढोतरी की जा रही है।
6. गाडी संख्या 20939/20940, साबरमती-सुल्तानपुर-साबरमती रेलसेवा साबरमती से दिनांक 26.11.24 से एवं सुल्तानपुर से दिनांक 27.11.24 से 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी डिब्बो के स्थान पर 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की बढोतरी की जा रही है।
7. गाडी संख्या 19565/19566, ओखा-देहरादून-ओखा रेलसेवा ओखा से दिनांक 22.11.24 से एवं देहरादून से दिनांक 24.11.24 से 01 थर्ड एसी इकोनोमी डिब्बे के स्थान पर 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की बढोतरी की जा रही है।
8. गाडी संख्या 19333/19334, इंदौर-बीकानेर-इंदौर रेलसेवा इंदौर से दिनांक 23.11.24 से एवं बीकानेर से दिनांक 24.11.24 से 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे के स्थान पर 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की बढोतरी की जा रही है।