आपणी हथाई न्यूज, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2023 में वाराणसी में आयोजित विश्व टीबी दिवस समारोह में टीबी उन्मूलन प्रयासों के लिए टीबी मुक्त पंचायत अभियान की शुरुआत की थी। शुक्रवार को राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि प्रदेश की 586 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित कर दी गई है और राजस्थान को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में काम तेजी से चल रहा है।
प्रदेश की इस उपलब्धि पर राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि ये राज्य के बहुत महत्वपूर्ण बात है। चिकित्सा विभाग के जरिए टीबी रोगियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं एवं योजनाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए यह सफलता प्राप्त की गई हैं। आपको बता दे कि राजस्थान को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के लिए चिकित्सा विभाग इस वर्ष 9325 ग्राम पंचायतों में अभियान चला रहा है।