आपणी हथाई न्यूज़,फुटबॉल समर कैंप का हुआ समापन उदय क्लब फुटबॉल व क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 1 महीने चले फ़ुटबाल समर कैंप का आज समापन स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में हुआ। आज समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डा बुलाकी दास जी कल्ला (पूर्व मंत्री ), मगन सिंह राजवी(पूर्व भारतीय कप्तान) विशिष्ट अतिथि राजेश चुरा,भगीरथ जी थे।
क्लब के सचिव शंकर बोहरा ने बताया कि 1 महीने चलने वाले इस कैम्प में बच्चों को नियमित रूप से फुटबॉल का अभ्यास कराया जाता था NIS कोच नारायण बिस्सा ने बताया की प्रैक्टिस के बाद में बच्चों को लगातार 1 महीने तक दूध भी पिलाया जाता था। क्लब के श्याम हर्ष ने बताया कि कैंप में 100 से ज्यादा बालक एवं 20 से ज्यादा बालिकाओं ने भाग लिया । समापन समारोह में उपस्थित हुए क्लब के मनीष स्वामी ने बताया इस कैंप को लगाकर शहरी परकोटे में बच्चों में फुटबॉल की इस मसाल को जलाए हुए हैं, जिनका सहयोग उनकी पूरी टीम तन मन धन से कर रही है ।
पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी मगन सिंह ने बताया की सभी खिलाडीयो को खेल नियमित खेलते रहना चाहिए पूर्व विधायक बुलाती दास कल्ला ने कहां कि खेल को खेल की भावना से खेलो,आज बीकानेर से फुटबॉल खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं और राष्ट्रीय स्तर पर अपना , बीकानेर का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं। वरिष्ठ खिलाड़ी कवर लाल जी ने आये सभी अतिथियो का धन्यवाद दिया एवं आभार प्रकट किया N IS कोच गोकुल जोशी बताया कि 1 महीने तक चलने वाले कैंप में सभी सीनियर खिलाड़ियो अभ्यास करवाया । कार्यक्रम में ढिंगसरी गांव की दो लड़कियां राजू कवर व मुनी भानु का उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए समान किया गया।